June 4, 2023

साप्ताहिक कुंभ राशिफल 2 अप्रैल 2023 से 8 अप्रैल 2023: कैसा बीतेगा यह सप्ताह, शुभ रंग, तारीख जानें

wp-header-logo-48.png

कुंभ राशि

करियर- करियर में इस समय कुछ बदलाव होने वाला है. जॉब में बॉस आपके काम से असंतुष्ट होंगे. आपके स्थान परिवर्तन का भी योग बन रहा है. बिजनेस में आय-व्यय की समानता रहेगी. उच्चशिक्षा विद्यार्थियों को परीक्षा-प्रतियोगिता में सफलता मिलेगी. कुछ लोगों को विदेश जाने का संयोग बनेगा.

पर्सनल लाइफ

प्रेम संबंधों में सफलता मिलेगी. आपसी संपर्क में गलतफहमियां दूर होगी. कुछ लोगों का नया रोमांस प्रारंभ हो सकता है. नवविवाहितों के लिए समय अच्छा है. आपसी संबंध में मधुरता बढ़ेगी.

फैमिली लाइफ

पिछले सप्ताह से चली आ रही फैमिली लाइफ में विविध उलझनों का समाधान मिलेगा. स्वजन-मित्रों का सहयोग मिलेगा. सप्ताह के अंत में हर स्थिति में सुधार होगा. परिवार में शुभ मांगलिक कार्य संपन्न होगा.

शुभ दिन- बृहस्पतिवार, शनिवार

शुभ रंग- पीला, नीला

शुभ तारीख- 6, 8

डॉ.एन.के.बेरा- 9431114351, 8986800366

झाडखण्ड रत्न, ज्योतिष सम्राट, ज्योतिष शास्त्री, एकाधिक स्वर्ण पदक प्राप्त

मातृछाया ज्योतिष अनुंधान केन्द्र, मेन रोड काली मन्दिर के पास, रांची

source