बॉलीवुड एक्टर ने सलमान खान की फिल्म को बताया भोजपुरी मूवी, अजय देवगन की भोला का भी कहा फ्लॉप

अजय देवगन और सलमान खान
KRK on Salman Khan Movie: सलमान खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। हाल ही में उनकी फिल्म का एक गाना रिलीज हुआ, जो लोगों को बेहद पसंद भी आ रहा है। इस बीच हमेशा बॉलीवुड पर निशाना साधने वाले कमार राशिद खान उर्फ केआरके ने एक ट्वीट किया है। सलमान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान पर उन्होंने कटाक्ष किया है। इतना ही नहीं, केआरके ने उनकी फिल्म के नाम को भी बिगाड़ दिया है। साथ ही अजय देवगन की भोला को फ्लॉप फिल्म बता दिया है।
सलमान खान पर साधा केआरके ने निशाना
केआरके ने ट्वीट में लिखा कि आज बुढ़ऊ हीरो की भोजपुरी मूवी किसी का हाथ किसी की टांग का एक नया भोजपुरी गाना रिलीज हुआ है और ये गाना इस बात को साबित करता है कि इस फिल्म को फ्लॉप होने से कोई भी नहीं बचा सकता है। बता दें कि एक समय केआरके खुद बॉलीवुड में बतौर एक्टर काम करते थे। बाद में उन्होंने खुद की पहचान फिल्म क्रिटिक्स के तौर पर स्थापित की। खैर, सलमान के फैंस ने उन्हें खरी खोटी सुनाना शुरू कर दी है। एक यूजर ने लिखा कि सबसे बकवास भोजपुरी फिल्म तो तेरी थी मुन्ना पांडे बेरोजगार। पहले खुद भोजपुरी फिल्मों में काम कर चुका है और अब भोजपुरी के नाम पर कॉमेडी कर रहा है।
आज बुढ़ऊ हीरो की भोजपुरी film “किसी का हाथ किसी की टाँग” का एक और भोजपुरी गाना release हुआ है! और ये गाना इस बात का सबूत है, कि इस film को फ्लॉप होने से ख़ुद भगवान भी नहीं बचा सकता!😁🤪
केआरके ने भोला को बताया फ्लॉप
अजय देवगन स्टारर फिल्म भोला पर भी केआरके ने निशाना साधा है। उन्होंने ट्वीट में लिखा, आज भोला फिल्म लगभग खत्म हो चुकी है। इसने महज 6 करोड़ रुपये कमाए हैं। मतलब ये एक ब्लॉकबस्टर फिल्म है, क्योंकि यह 200 करोड़ के बजट से बनाई गई है। यूजर्स इस पर भी लगातार प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि अजय ने आखिर क्यों भोला फिल्म में काम किया है। यह सच में बहुत खराब फिल्म है। मोहम्मद नाम के यूजर ने कमेंट किया कि अगर रमजान नहीं होते तो यह फिल्म पक्का हिट होनी थी।
Film #Bholaa collected ₹6.25Cr on day2 from 13899 shows. Means ₹4496 per show. Means theatre owner share is ₹2248, which is enough for the electricity bill. 🤪😁😭
© Copyrights 2023. All rights reserved.
Powered By Hocalwire