June 4, 2023

अब्दू और स्टेन के झगड़े पर साजिद खान ने तोड़ी चुप्पी, बताया कब होगा दोनों का झगड़ा खत्म

wp-header-logo-81.png

अब्दू रोजिक और साजिद खान 
Sajid Khan on Abdu Rozik and MC Stan: बिग बॉस 16 को खत्म हुए दो महीने से ज्यादा समय हो चुका है, लेकिन इस सीजन के कंटेस्टेंट्स किसी ना किसी वजह से चर्चा में रहते हैं। खासकर बीबी हाउस में बनी मंडली की चर्चा सबसे ज्यादा सुनने को मिलती है। हाल ही में अब्दू रोजिक ने पैपराजी के सामने एमसी स्टेन के साथ अपनी दोस्ती खत्म होने का खुलासा किया था। इसके बाद से ही दोनों के फैंस जानना चाहते थे कि उनके बीच झगड़ा किस वजह से हुआ है। बाद में अब्दू के टीम का एक अधिकारिक बयान सामने आया, जिसमें एमसी स्टेन के साथ अब्दू के झगड़े की वजह के बारे में बताया गया था। इस बीच, मंडली का हिस्सा रहे साजिद खान ने दोनों की लड़ाई पर रिएक्ट किया है।
साजिद खान हाल ही में प्रियंका चोपड़ा और अंकित गुप्ता के साथ नजर आए थे। इस दौरान उनसे अब्दू और स्टेन के झगड़े पर सवाल किए गए। जवाब में साजिद ने कहा कि अभी उन दोनों की उम्र ही क्या है, एक 19 साल का है और दूसरा 22 साल का है। ऐसी लड़ाई अक्सर होती रहती है। मुझे इस बात का भरोसा है कि जब अब्दू भारत वापस आएगा, तो हम मिलेंगे और बढ़िया खाना खाएंगे। बस एक बार दोनों के गले मिलने से सारा झगड़ा खत्म हो जाएगा। बता दें कि बिग बॉस के घर के अंदर अब्दू और स्टेन की काफी गहरी दोस्ती देखने को मिली थी। इसी वजह से उनके झगड़े की बात सुनकर दोनों के फैंस परेशान हो गए हैं।
अब्दू ने अपने बयान में स्टेन पर लगाया था ये आरोप
अब्दू की टीम के बयान में यह भी आरोप लगया गया कि 11 मार्च को अब्दू और एमसी स्टेन एक इवेंट के लिए बेंगलुरु में थे। इस दौरान एमसी स्टेन ने अपने मैनेजर से कहा था कि अब्दू को यहां से दूर कर दिया जाए और इनकी कार को भी तोड़ दिया जाए। अब्दू के बयान से यह भी पता चला स्टेन उनसे नाराज थे। इसकी वजह यह थी कि बिग बॉस फिनाले के दौरान अब्दू ने स्टेन की मां के साथ फोटो क्लिक नहीं करवाई थी। उनकी टीम ने बताया कि अब्दू खुद इस बात से काफी ज्यादा परेशान हो गए थे और उन्होंने शो से बाहर आने के बाद पहला कॉल स्टेन की मां को किया था। फिलहाल देखना दिलचस्प होगा कि क्या साजिद खान के बयान के बाद दोनों का झगड़ा खत्म होगा या नहीं।
© Copyrights 2023. All rights reserved.
Powered By Hocalwire

source