World Cancer Day 2023: ये कैंसर हैं महिलाओं में मौत का सबसे बड़ा कारण, जानिए इनसे जुड़े लक्षण

हर साल चार फरवरी को मनाया जाता है विश्व कैंसर दिवस।
World Cancer Day 2023: हर साल 4 फरवरी के दिन को विश्व कैंसर दिवस (World Cancer Day) के रूप में मनाया जाता है। यह वो दिन है, जब दुनिया भर के लोगों में कैंसर (Cancer) को लेकर जागरूकता बढ़ाई जाती है। कैंसर एक बहुत ही गंभीर बीमारी है, जो समय रहते इलाज ना मिलने पर जानलेवा भी साबित हो सकती है। यह एक सार्वजनिक स्वास्थ्य (Public Health) से जुड़ा मुद्दा है और विभिन्न देशों की सरकारें कैंसर को कंट्रोल (How To Prevent Cancer) करने की कोशिश कर रही हैं। यह एक ऐसी बीमारी है, जिसके बारे में सोचकर भी इंसान को डर लगने लगता है, फिर भी हम सभी को इसके बारे में अहम जानकारियां पता होना चाहिए। आजकल भारत से लेकर पूरे विश्वभर में महिलाओं के अंदर इस गंभीर बीमारी का खतरा बहुत ज्यादा बढ़ गया है। ऐसे में हम आज के इस आर्टिकल में आपको कैंसर से जुड़े जोखिमों (Risk Related To Cancer In Women) को कम करने के तरीके और उनके बारे में बताएंगे।
महिलाओं को प्रभावित करने वाले आम कैंसर (Common Cancers Affecting Women)
वैसे तो 200 से ज्यादा तरह के कैंसर हैं, जो महिलाओं के साथ-साथ पुरुषों के स्वास्थ्य पर बुरा असर डालते हैं।
महिलाओं में होने वाले सबसे आम कैंसर हैं:-
• स्तन कैंसर (Breast Cancer)
• फेफड़े का कैंसर (lung cancer)
• पेट का कैंसर (colon cancer)
• ग्रीवा कैंसर (cervical cancer)
विशेषज्ञों और मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो महिलाओं में सबसे पहला और सबसे आम स्तन कैंसर है। इसके बाद अगला नंबर कोलन कैंसर का आता है, जिसे कोलोरेक्टल कैंसर, फेफड़े का कैंसर और सर्वाइकल कैंसर भी कहते हैं।
किस तरह का कैंसर सबसे घातक है (Which type of cancer is deadliest)
अब सवाल उठता है कि कैंसर के इतने प्रकारों में सबसे खतरनाक कौन सा है? वर्ल्ड कैंसर रिसर्च फंड इंटरनेशनल के मुताबिक, फेफड़ों के कैंसर (lung cancer) को सबसे घातक माना जाता है, जिससे दुनियाभर में कैंसर से प्रभावित लोगों में 21 प्रतिशत मौतें होती हैं। स्तन कैंसर (breast cancer) से 15 प्रतिशत महिलाओं की मृत्यु हो जाती है और 8 प्रतिशत लोगों की जान कोलन कैंसर (colon cancer) ले लेता है।
कैंसर शरीर के किस अंग को करते हैं प्रभावित (Common Cancer Affected Body Parts)
1. फेफड़े का कैंसर (Lung cancer)
जैसा कि हमे नाम से ही पता चल रहा है कि अगर किसी इंसान को फेफड़े का कैंसर है तो ये इंसान के एक या दोनों फेफड़ों पर असर डालता है। लेकिन इसमें छाती या गर्दन के भीतर लसीका ग्रंथियां (lymph nodes) भी शामिल हो सकती हैं। विशेषज्ञ के मुताबिक इस कैंसर का असर, कभी-कभी शरीर की कुछ हड्डियों और मस्तिष्क के कुछ हिस्सों पर भी हो सकता है।
2. स्तन कैंसर (Breast cancer)
महिलाओं में स्तन कैंसर भी बहुत आम होता जा रहा है। यह बीमारी एक या दोनों स्तनों पर असर डाल सकती है और अंडरआर्म्स में लसीका ग्रंथियों (lymph nodes) तक जा सकती है, जो आपकी बॉडी में सूजन का कारण बन सकती है। स्तन कैंसर बढ़कर फेफड़ों, हड्डियों, मस्तिष्क और लिवर तक फैल सकता है।
3. कोलन कैंसर (Colon Cancer)
यह कैंसर इंसान के शरीर में बड़ी आंत (large intestine) पर असर डालता है और अगर इसका समय रहते इलाज न किया जाए तो यह बीमारी गंभीर रूप लेकर इंसान के लिवर, फेफड़े और मस्तिष्क तक फैल जाती है।
4. सरवाइकल कैंसर (Cervical cancer)
सरवाइकल कैंसर महिलाओं के गर्भाशय (uterus) के मुंह पर असर डालता है, साथ ही यह योनि (vagina), मलाशय (rectum) तक फैल सकता है।इसके साथ ही गर्भाशय या पेट के आसपास लिम्फ ग्रंथियों (lymph glands) में भी फैल सकता है।
जानिए कैंसर से जुड़े लक्षणों के बारे में (Know about the symptoms related to cancer)
– अगर आपको तीन हफ्तों से ज्यादा समय तक खांसी हो, सांस फूलना, बुखार ना उतरना, थूक में खून आना, सिरदर्द या शरीर में दर्द जैसी समस्याएं महसूस हो तो यह लंग कैंसर की लक्षण भी हो सकते हैं। आपको डॉक्टरों की सलाह लेनी चाहिए।
– महिलाओं को ब्रेस्ट में सूजन, गांठ या आर्म पिट में सूजन दिखने लगे तो आपको ब्रेस्ट कैंसर की जांच करवा लेनी चाहिए। इसके साथ ही इस कैंसर में निप्पल की बनावट में खिंचाव या बदलाव हो सकता है। निप्पल से रक्तस्राव (bleeding) या डिस्चार्ज भी हो सकता है।
– कोलन कैंसर के मामले में बार-बार कब्ज और दस्त जैसी समस्या का सामना करना पड़ सकता है। इसके साथ ही इंसान को मल त्याग करते समय दर्द और खून आना की समस्या भी हो सकती है।
– सरवाइकल कैंसर में महिलाओं को रुक-रुक कर खून बहने, शारीरिक संबंध बनाने के बाद खून आना, पेशाब या मल त्याग करने में कठिनाई होने लगती है। महिलाओं को इन लक्षणों को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए।
© Copyrights 2023. All rights reserved.
Powered By Hocalwire