March 21, 2023

Video: सैम बिलिंग्स ने दिलाई एमएस धोनी की याद, बिना देखे उड़ा दिए स्टंप

wp-header-logo-30.png

क्रिकेट के इतिहास में जब भी विकेटकीपर (wicketkeeper) की बात होगी तो एमएस धोनी का जिक्र जरूर होगा। भारत के पूर्व कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) ने अपनी फुर्ती से विकेट के पीछे से कई हैरतअंगेज शिकार किए हैं। कुछ ऐसा ही इंग्लैंड के सैम बिलिंग्स (Sam Billings of England) ने किया है। बिलिंग्स ने विकेट के पीछे अपनी फुर्ती दिखाई और आश्चर्यजनक रूप से रन आउट किया । बता दें कि बिलिंग्स फिलहाल इंग्लैंड की टीम के लिए नहीं बल्कि संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में खेली जा रही इंटरनेशनल लीग टी20 में डेजर्ट वाइपर्स के लिए खेल रहे हैं।
एमएस धोनी की तरह स्टंप आउट
ILT20 लीग में शारजाह वॉरियर्स (Sharjah Warriors) के खिलाफ शानदार रन आउट किया है। वॉरियर्स की पारी का 10वां ओवर फेंका जा रहा था। बेनी हॉली गेंदबाजी कर रहे थे। सामने थे बल्लेबाज जो डेनली (Joe Denly)। ओवर की तीसरी गेंद ऑफ स्टंप के बाहर थी, जिसे डेनली ने डिफेंड किया और गेंद विकेटकीपर बिलिंग्स के पास जा रही थी, लेकिन बिलिंग्स ने अपनी दायीं तरफ गेंद को पकड़ा और वहीं से उसे स्टंप पर बिना देखे ही थ्रो फेंक दिया और गेंद स्टंप पर जा लगी। बल्ला क्रीज पर नहीं था और इसलिए डेनली को पवेलियन लौटना पड़ा। डेनली ने पांच गेंद खेलकर सिर्फ एक रन बनाया। सैम बिलिंग्स के इस 3 सेकंड के वीडियो को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। ये बिलकुल भारतीय टीम के पूर्व महान विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी के रन आउट से काफी मिलता-जुलता था। इस वीडियो को इंग्लैंड की बर्मीज आर्मी (Army of England) ने भी शेयर किया है।
Sam Billings that is ridiculous 😍

pic.twitter.com/vqWH5CbjLP

धोनी ने न्यूजीलैंड के खिलाफ किया था कारनामा
आपको बता दें कि धोनी ने न्यूजीलैंड (Ranchi against New Zealand) के खिलाफ रांची में कुछ ऐसा ही रन आउट किया था। इस मैच की बात करें तो शारजाह के मैदान में खेले गए इस मैच में डेजर्ट वाइपर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. यहां वाइपर की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में कुल 148 रन बनाए। जवाब में शारजाह वॉरियर्स कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सकी और 20 ओवर में स्कोरबोर्ड पर 126 रन ही टांग सकी। सैम बिलिंग्स (Sam Billings) ने 23 गेंदों पर 27 रन बनाए।

© Copyrights 2023. All rights reserved.
Powered By Hocalwire

source