March 29, 2023

राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका विषय पर हुआ संगोष्ठी का आयोजन

wp-header-logo-25.png

भरतपुर के महारानी श्री जया महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में तकनीकी शिक्षा एवं आयुर्वेद राज्यमंत्री डॉ सुभाष गर्ग ने शिरकत की । इस दौरान एनसीसी केडेट्स ने सलामी दी । कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती व संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के चित्र पर पुष्पांजलि व दीप प्रज्वलित कर किया गया ।
इस दौरान मंत्री गर्ग ने मुख वक्ता के रूप में बोलते हुए कहा कि सभी को संस्था के प्रति उत्तरदायित्व का निष्ठा के साथ निर्वहन करना चाहिए । जिस संस्था में कार्य कर रहे हैं उस संस्था के प्रति ईमानदारी व वफादारी अपनानी चाहिए । उन्होंने कहा कि युवा देश के निर्माण में महती भूमिका निभाते है और युवाओं को शिक्षित होकर देश के विकास में से भूमिका निभानी होगी । उन्होंने कहा कि वर्तमान युग प्रतिस्पर्धा का है और विद्यार्थियों को मेहनत, लगन तथा निष्ठा के साथ लक्ष्य निर्धारित कर अध्ययन कार्य में समर्पित होना चाहिए।इस मौके पर प्राचार्य ओपी सोलंकी ,एनएसएस प्रभारी जीतेंद्र, अभयवीर सिंह, पुजारी सिंह चतुरसिंह आदि मौजूद रहे ।
संवाददाता – आशीष वर्मा


राजस्थान विधानसभा चुनावों में किस पार्टी की बनेगी सरकार ?

View Results
Enter your email address below to subscribe to our newsletter

source