March 23, 2023

बीकानेर जिला हज कमेटी की बैठक हुई संपन्न

wp-header-logo-31.png

बीकानेर। जिला हज कमेटी की पहली बैठक प्रदेश कमेटी सदस्य जावेद पडिहार की अध्यक्षता में नौगजा पीर में हुई। मीटिंग में सभी हज कमेटी के नवगठित सदस्यों का प्रदेश कमेटी सदस्य जावेद पडिहार व हज वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष मोहम्मद हुसैन पवार द्वारा माला पहनाकर स्वागत किया गया। इसके पश्चात विधिवत जिन हज वेलफेयर सोसाइटी के सदस्यों का इंतकाल हो गया था, उनकी मगफिरत की दुआ की गई।
तदुपरांत मीटिंग में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया एन डी कादरी व अनवर अजमेरी को प्रवक्ता की जिम्मेदारी की घोषणा की गई। मीटिंग में अपने उद्बोधन में यासीन खान लोदी ने हज के संबंध में विस्तृत से सभी सदस्यों वह पदाधिकारियों को अवगत करवाया। हाजी मोहम्मद हुसैन पंवार ने बीकानेर में हज भवन की मांग को दोहराया। इस अवसर पर संयोजक अकबर अली खादी ने कहा कि हम जिला हज कमेटी सदस्य हज वेलफेयर सोसाइटी के साथ मिलकर हाजियो की खिदमत के कार्य करते हुए सही तरह से अंजाम देगे और हाजियों की खिदमत करेंगे। बीकानेर में हज हाउस बनाने की मांग प्रदेश स्तर पर पहुंचाएंगे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रदेश हज कमेटी के सदस्य जावेद पडिहार ने कहा कि मैं हर संभव संभाग स्तर पर बीकानेर में हज हाउस बनाने की मांग को लेकर हज कमेटी प्रदेश अध्यक्ष अमीन कागजी सहित मुख्यमंत्री तक पहुंचाऊंगा।
इस अवसर पर सह संयोजक सैयद बुल्ले शाह सह संयोजक अनवर अजमेरी, एन. डी. कादरी, बाबू खां नागौरा, सईद अख्तर अली, मोहम्मद इस्माइल, इकबाल चौहान, मोहम्मद हारून रोनी , एडवोकेट शमशाद अली, एडवोकेट वाकीर अली, हाकम अली भाटी, मोहम्मद सलीम, मोहम्मद शब्बीर, मोहम्मद अली शहजाद आदि ने अपने विचार रखे धन्यवाद संयोजक अकबर अली खादी ने दिया संचालन अनवर अजमेरी ने किया।


राजस्थान विधानसभा चुनावों में किस पार्टी की बनेगी सरकार ?

View Results
Enter your email address below to subscribe to our newsletter

source