Knowledge News : आखिर टेंट हाउस की ज्यादातर कुर्सियां लाल रंग की क्यों होती हैं, जानिए वजह

जब भी किसी के घर पर कोई फंक्शन हो, शादी हो या फिर किसी का बर्थडे हो, तो उसके लिए लोग अपने आसपास के टेंट हाउस से कुर्सियां लेकर आते हैं। उन कुर्सियों में जो एक चीज देखने को मिलती है वो है उनका कलर। अगर आपने भी कभी किसी ऐसे फंक्शन में शिरकत की होगी, तो आपने एक बात पर ध्यान दिया होगा। कि उस समारोह में जो कुर्सियां लगी होती हैं वो ज्यादातर लाल रंग की होती हैं। इन लाल रंग की कुर्सियों को देखकर कभी ना कभी तो आपके मन में भी ये सवाल आया होगा कि आखिर ज्यादातर लाल रंग की ही कुर्सियां (Red Colored Chairs) टेंट हाउस द्वारा क्यों इस्तेमाल में लाई जाती हैं। अगर आपको इस बारे में नहीं पता तो चलिए आज हम अपने इस आर्टिकल में आपको बताते हैं।
इसलिए होती हैं लाल रंग की कुर्सियां
लाल रंग की कुर्सियां लगभग हर टेंट हाउस द्वारा इस्तेमाल की जाती है। इसके पीछे की एक वजह तो यह है कि लाल रंग की कुर्सियां ज्यादातर हर कंपनियों द्वारा बनाई जाती हैं। हालांकि कुछ कंपनियों ने अलग रंग की कुर्सियां भी बनाने की कोशिश की थी। लेकिन टेंट हाउस मालिकों ने उनको पसन्द नही किया। इसके अलावा लाल रंग थोड़ा आकर्षक भी होता है। इस रंग की कुर्सियां को दूर से ही देखने पर पता चल जाता है कि कोई पार्टी या फंक्शन हो रहा है। लाल रंग की कुर्सियां बनाने के लिए जिस माल का इस्तेमाल किया जाता है वह काफी सस्ता होता है। जिससे कंपनियां लाल रंग की कुर्सियां अधिक बनाती हैं।
इस रंग की कुर्सी के दूसरे फायदे
लाल रंग की कुर्सियां ना सिर्फ आकर्षक होती हैं बल्कि यह काफी मजबूत भी होती हैं। लाल रंग की कुर्सियों पर मौसम का प्रभाव भी कम पड़ता है। जिसकी वजह से यह धूप, बरसात और ठंड की मार झेल जाती हैं। सिर्फ इतना ही नहीं लाल रंग की कुर्सियों पर गर्म चूल्हे का प्रभाव नहीं पड़ता। यह जल्दी और आसानी से टूटती नहीं हैं। साथ ही लोगों के बैठने के लिए ये काफी कम्फर्ट भी होती हैं।
© Copyrights 2021. All rights reserved.
Powered By Hocalwire