news website
जयपुर. मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना से प्रतियोगी एवं प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर रहे युवाओं को आर्थिक संबल मिल रहा है। परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण कई युवा प्रतियोगी एवं प्रवेश परीक्षा में पुस्तकों एवं बड़े शहरों में कोचिंग करने का खर्चा वहन नहीं कर सकते। इस तरह के विद्यार्थियों को राज्य सरकार की मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना का लाभ मिल रहा है।
दौसा जिले के निवासी छात्र अभिषेक शर्मा का बचपन से ही पढ़ाई के प्रति जुनून था। लेकिन उनकी राह इतनी आसान नहीं थी। छोटी उम्र में ही उसके सिर से पिता का साया उठ गया था। वर्ष 2005 में सड़क दुर्घटना में उनके पिता का निधन हो गया था। मां और छोटी बहन की जिम्मेदारी उनके कंधों पर आ गई थी। परिवार के भरण-पोषण एवं अपनी पढ़ाई को जारी रखने के लिए अभिषेक ने खेती को अपना आधार बनाया। पिता के निधन के बाद अभिषेक का आर्थिक एवं मानसिक मनोबल कम हो गया था लेकिन पढ़ाई के प्रति उनका जज्बा कमजोर नही हुआ। उन्होंने माध्यमिक परीक्षा 86 प्रतिशत और उच्च माध्यमिक परिक्षा 89 प्रतिशत अंको से उत्तीर्ण की।
सरकार की योजना ने उच्च शिक्षा की खोली राह
माध्यमिक और उच्च माध्यमिक परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने के बाद अभिषेक का सपना था कि वे आईआईटी से बी.टेक करें। अल्प सुविधाएं होने के बाद भी उनकी कड़ी मेहनत रंग लाई और आईआईटी की परीक्षा पास कर कंप्यूटर साइंस विषय में आईआईटी पटना में प्रवेश मिला। सामान्य परिवार से ताल्लुक रखने वाले अभिषेक के लिए आईआईटी की महंगी फीस भरना एक समस्या थी। अभिषेक ने मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना के तहत आवेदन किया और उन्हें 40 हजार रुपए प्रति वर्ष प्रोत्साहन राशि प्राप्त हुई। प्रोत्साहन राशि मिलने पर अभिषेक ने 7.3 सीजीपीए से बी.टेक परीक्षा उत्तीर्ण की।
अब राज्य को देगे अपनी सेवायें
अभिषेक को अल्पसंख्यक मामलात विभाग की मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना के तहत सीनियर और बेसिक कंप्यूटर अनुदेशक 2021 की तैयारी के लिए 10 हजार रुपए प्रोत्साहन राशि दी गई। इस प्रोत्साहन राशि के मिलने पर अभिषेक ने परीक्षा की तैयारी पूरी मेहनत के साथ की और वे परीक्षा में उत्तीर्ण हुए। अभिषेक की सफलता से उनका पूरा परिवार खुश है। मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना ने अभिषेक की शिक्षा और उज्जवल भविष्य की राह सुगम कर दी।
Your email address will not be published. Required fields are marked *
This is the News Website by Chambal Sandesh
Rajasthan, Kota
THIS IS CHAMBAL SANDESH YOUR OWN NEWS WEBSITE
Chambal Sandesh