Taapsee Pannu आज मना रही अपना 35वां जन्मदिन, जानें उनसे जुड़ी कुछ खास बातें

Happy Birthday Taapsee Pannu: बॉलीवुड फिल्मों की पॉपुलर एक्ट्रेस तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) एक्टिंग कला में माहिर है। एक्ट्रेस हिंदी फिल्मों में लीक से हटकर काम करने के लिए जानी जाती हैं। दिल्ली के एक सिख परिवार में जन्मी तापसी पन्नू आज देशभर में अपनी एक अलग पहचान बना चुकी हैं। 1 अगस्त यानी आज तापसी पन्नू 35 साल की हो गई है। एक्ट्रेस के बर्थडे के मौके पर उनके फिल्मी करियर से लेकर निजी जिंदगी की कुछ बातों की जानकारी यहां पर पढ़ें।
तापसी पन्नू लोगों के दिलों पर करती है राज
तापसी पन्नू ने अपनी अदाकारी की बदौलत फिल्मी जगत में सफलता हासिल की है। बॉक्स ऑफिस पर उनकी फिल्म भले ही ज्यादा कमाई ना कर पाए, लेकिन वे अपनी एक्टिंग से लोगों के दिल जरूर जीत लेते हैं। हाल ही में तापसी पन्नू की शाबाश मिठू (Shabaash Mithu) फिल्म रिलीज हुई है, जिसमें अभिनेत्री ने मिताली राज का किरदार निभाया है। हालांकि कई बार तापसी अपनी फिल्मों को लेकर विवादों में भी फंस जाती हैं।
A post shared by Taapsee Pannu (@taapsee)
एक फिल्म के लिए कितने पैसे लेती है तापसी
बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेस एक समय फिल्मों में डांस करती थी। लेकिन मेहनत की बदौलत तापसी आज अपनी हर फिल्मों में लीड रोल में नजर आती है। इसके साथ ही एक्ट्रेस ने अपनी नेटवर्थ में भी बढ़ोतरी की है। रिपोर्ट के मुताबिक एक्ट्रेस की कुल संपत्ति 44 करोड़ के करीब है। वही तापसी पन्नू अपनी एक फिल्म के लिए 4 से 5 करोड रुपये चार्ज (Taapsee Pannu charges 4 to 5 crores for one Film) करती है। इतना ही नहीं एक्ट्रेस किसी प्रोडक्ट का विज्ञापन करने के लिए कम से कम दो करोड़ रुपये फीस लेती है।
© Copyrights 2021. All rights reserved.
Powered By Hocalwire