May 29, 2023

Business Breaking News LIVE: MG मोटर इंडिया की खुदरा बिक्री अप्रैल में दोगुनी होकर 4,551 इकाई रही

wp-header-logo-27.png

MG मोटर इंडिया की खुदरा बिक्री अप्रैल में दोगुनी होकर 4,551 इकाई रही

एमजी मोटर इंडिया ने सोमवार को बताया कि अप्रैल 2023 में उसकी खुदरा बिक्री सालाना आधार पर दोगुनी होकर 4,551 इकाई पर पहुंच गई. कंपनी ने अप्रैल 2022 में 2,008 इकाइयों की खुदरा बिक्री दर्ज की थी. एमजी मोटर इंडिया ने एक बयान में कहा कि आपूर्ति श्रृंखला की बाधाएं कुछ मॉडलों में बनी हुई हैं, हालांकि कंपनी ग्राहकों की मांग को पूरा करने की दिशा में काम कर रही है. कंपनी ने कहा कि वह अपनी छोटी इलेक्ट्रिक कार कॉमेट ईवी को इस महीने बाजार में उतारने की तैयारी कर रही है और इसकी बुकिंग 15 मई से शुरू होगी.

इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल के दाम में गिरावट जारी, पेट्रोल-डीजल के 1 मई के रेट जारी

इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल के दाम में गिरावट जारी है. यहां Crude Oil WTI 76.11 डॉलर प्रति बैरल पर है, जिसमें 0.87 फीसदी की कमी आई है. ब्रेंट क्रूड ऑयल की कीमत 79.70 डॉलर प्रति बैरल पर था, जिसमें 0.71 फीसदी की कमी आई है. कच्चे तेल के दाम शुक्रवार को बढ़ोतरी देखी गई थी. वहीं, सरकारी ऑयल मार्केटिंग पेट्रोलियम कंपनियों द्वारा जारी आज ईंधन के रेट में कोई बदलाव नहीं हुआ है. आज भी सबसे सस्ता पेट्रोल-डीजल पोर्ट ब्लेयर में है. यहां पेट्रोल 84.10 रुपये और डीजल 79.74 रुपये प्रति लीटर है. वहीं, सबसे महंगा पेट्रोल-डीजल राजस्थान के श्रीगंगानगर में है. यहां एक लीटर पेट्रोल की कीमत 113.48 रुपये है, जबकि डीजल 98.24 रुपये में बिक रहा है.

एमसीएक्स आज महाराष्ट्र डे के कारण बंद

24 कैरेट सोने की ताजा कीमत प्रति 10 ग्राम 59900 रुपये पर है. वहीं, प्रति किलो चांदी का रेट 75270 रु प्रति किलो पर है. एमसीएक्स आज महाराष्ट्र डे के कारण बंद है. एमसीएक्स पर सोने का रेट अंतिम कारोबारी दिन प्रति 10 ग्राम 44 रु या 0.07 फीसदी की मजबूती के साथ 59,945 रुपये पर बंद हुआ था. वहींख् चांदी के रेट पर नजर डालें तो ये प्रति किलो 220 रुपये या 0.29 फीसदी बढ़ कर 75,500 रु पर रही थी.

source