June 4, 2023

जलदाय विभाग के आवास में विवाहिता ने की आत्महत्या, पीहर पक्ष ने लगाया हत्या कर शव फंदे पर लटकाने का आरोप

wp-header-logo-37.png

बूंदी. बूंदी जिले के इन्द्रगड़ में  जलदाय विभाग के आवास में रह रहे विभाग कनिष्ठ लिपिक देवीलाल मीणा की पत्नी पूनम मीणा(34 वर्ष) निवासी सुरोठ ने पति की मारपीट से परेशान होकर आत्महत्या कर ली।जानकारी अनुसार घटना तड़के तीन बजे की बताई जा रही है।प्रातः जब देवीलाल की आंख खुली तो पूनम फंदे से लटकी हुई मिली।
सूचना पर पहुंची इन्द्रगढ थाना पुलिस ने शव को नीचे उतारा एवं पीहर पक्ष को सूचना दी।दोपहर 3 बजे बाद पीहर पक्ष के लोगों के आने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया।जहां मेडिकल बोर्ड से उसका पोस्टमार्टम करवाया गया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया।
थानाधिकारी रामेश्वर जाट ने बताया की पूनम के शरीर पर चोटों के निशान है।उसके साथ देवीलाल द्वारा मारपीट की गई है।प्रथम दृष्टया मामला मारपीट से परेशान होकर आत्महत्या का लग रहा है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामले का खुलासा हो पाएगा।


राजस्थान विधानसभा चुनावों में किस पार्टी की बनेगी सरकार ?

View Results
Enter your email address below to subscribe to our newsletter

source