May 29, 2023

IPL 2023: ओपनिंग सेरेमनी में रश्मिका-तमन्ना ने डांस से जीता दिल, अरिजीत के गानों पर मदहोश हुए दर्शक

wp-header-logo-4.png

आईपीएल-2023 ओपनिंग सेरेमनी में बॉलीवुड के दिग्गज सितारे अरिजीत सिंह, रश्मिका मंदाना, तमन्ना भाटिया ने परफॉर्म किया।

IPL 2023 Opening Ceremony: आईपीएल-2023 शुरू हो चुका है। बॉलीवुड के दिग्गज सितारे अरिजीत सिंह, रश्मिका मंदाना, तमन्ना भाटिया ने नरेंद्र मोदी स्टेडियम में परफॉर्म किया और इसी के साथ आईपीएल के 16वें सीजन का आगाज हो गया। इस दौरान पूरा स्टेडियम खचाखच भरा रहा और मैच से पहले दर्शकों ने इस ओपनिंग सेरेमनी का जमकर लुत्फ उठाया। इस दौरान बीसीसीआई के पदाधिकारी, अध्यक्ष रोजर बिन्नी, सचिव जय शाह मौजूद रहे।
Sound 🔛@iamRashmika gets the crowd going with an energetic performance 💥

Drop an emoji to describe this special #TATAIPL 2023 opening ceremony 👇 pic.twitter.com/EY9yVAnSMN
उद्घाटन समारोह में पहली प्रस्तुति अरिजीत सिंह ने की थी। अरिजीत ने वंदे मातरम, केसरिया जैसे गाने गाए और उद्घाटन समारोह के लिए मंच तैयार किया। अरिजीत ने करीब 20-25 मिनट की स्टेज परफॉर्मेंस दी और अपने गानों से फैंस का खूब मनोरंजन किया। स्टेज पर परफॉर्म करने के बाद उन्होंने अपनी कार में पूरे स्टेडियम का चक्कर लगाया और गाना गाया। अरिजीत सिंह के बाद तमन्ना भाटिया ने परफॉर्म किया। तमन्ना ने साउथ फिल्मों के अलावा बॉलीवुड फिल्मों पर भी जमकर डांस किया। तमन्ना ने सिल्वर कलर की ड्रेस पहनी और फिल्म पुष्पा के मशहूर गाने ऊ अंतवा, ऊ अंतवा, दिल में बजी घंटियां पर डांस किया।
#IPL2023OpeningCeremony #ipl2023 #cskvsgt #GTvCSK #TamannaahBhatia𓃵 pic.twitter.com/spiep0fBUI

Sound 🔛@iamRashmika gets the crowd going with an energetic performance 💥

Drop an emoji to describe this special #TATAIPL 2023 opening ceremony 👇 pic.twitter.com/EY9yVAnSMN
तमन्ना ने करीब 15 मिनट तक डांस किया और फिर उनके बाद स्टेज पर साउथ की एक और बड़ी एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना आईं। ओ लीला के बाद रश्मिका ने पुष्पा के मशहूर गाने श्रीवल्ली और सेम पर डांस किया। इसके बाद उन्होंने ऑस्कर विनिंग सॉन्ग नाटू-नाटू पर डांस किया। रश्मिका ने इस पर डांस किया और जैसे ही गाना आया पूरा स्टेडियम डांस करने लगा। रश्मिका ने करीब 15 मिनट तक परफॉर्म भी किया।

गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच पहला मुकाबला
टूर्नामेंट का पहला मैच 4 बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स और डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाना है। अगर दोनों टीमों के बीच आमने-सामने की बात करें तो हार्दिक पांड्या की गुजरात का पलड़ा भारी है। जीटी और सीएसके के बीच अब तक दो मैच खेले जा चुके हैं। दोनों में चेन्नई को हार का सामना करना पड़ा है। इनमें से एक मैच में सीएसके की कमान रवींद्र जडेजा और एक में एमएस धोनी के हाथों में थी। पिछले सीजन की शुरुआत से पहले उन्हें चेन्नई सुपर किंग्स का कप्तान बनाया गया था। हालांकि, 8 मैचों में 6 हार के बाद धोनी को फिर से फ्रेंचाइजी की कमान सौंपी गई।
© Copyrights 2023. All rights reserved.
Powered By Hocalwire

source