June 3, 2023

साप्ताहिक राशिफल मेष से मीन (2 अप्रैल से 8 अप्रैल 2023): जानें कैसा रहेगा आपके लिए नया सप्ताह

wp-header-logo-36.png

Shaurya Punj
मेष साप्ताहिक राशिफल
मित्रों का सहयोग ले सकते हैं. स्वास्थ्य बेहतर रहेगा. जॉब परिवर्तन के लिए समय ज्यादा अनुकूल है. नारंगी व लाल रंग शुभ है.

वृष साप्ताहिक राशिफल
आसपास के लोगों का पूरा-पूरा सहयोग मिलेगा. दिनांक 7-8 के दौरान किसी भी प्रकार का निर्णय जल्दबाजी में आकर नहीं लें. इस समय के दौरान अकारण आपका मन उद्वेग और उदासीनता का अनुभव करेगा.
मिथुन साप्ताहिक राशिफल
साझेदारी के व्यवसाय में पार्टनर के साथ विवाद न करें. आपको विदेशी संबंधों से लाभ प्राप्त होगा और इससे आमदनी भी बढ़ेगी. पारिवारिक जीवन सुखद रहेगा.
कर्क साप्ताहिक राशिफल
 कई रुके सरकारी कार्य बनेंगे. शनि से सम्बंधित द्रव्यों उड़द व तेल का शनिवार व बुधवार को दान करते रहें. सफेद व हरा रंग शुभ है.

सिंह साप्ताहिक राशिफल
मन प्रफुल्लित रहेगा. 4-5 तारीख के दौरान आपको वाद-विवाद से दूर रहने की सलाह है. किसी के साथ बेकार की बहसबाजी या तकरार नहीं हो इसका विशेष ध्यान रखें. उधार-वसूली करने में बेकार समय बर्बाद न करें. व्यर्थ भ्रमण होगा.

कन्या साप्ताहिक राशिफल
माता जी के स्वास्थ्य में कमी देखने को मिल सकती है. इसलिए उनकी सेहत की देखभाल करें. संतान का मिजाज़ थोड़ा बिगड़ सकता है. शिक्षा में कामयाबी पाने के लिए विद्यार्थियों को मेहनत करना होगा.
तुला साप्ताहिक राशिफल
चतुर्थ मंगल व्यवसाय में विशेष लाभ प्रदान करेंगे. हनुमान जी की पूजा करते रहें. जॉब में प्रोन्नति संभावित है. पिता का सहयोग लाभ करेगा. धन का व्यय धार्मिक कार्यों में होगा.
वृश्चिक साप्ताहिक राशिफल
 इस सप्ताह आपको पारिवारिक क्लेश होने का भय रहेगा. हांलाकि, जीवनसाथी अथवा ससुराल पक्ष से लाभ की संभावना अधिक रहेगी. इस समय धार्मिक विषय में आपको रुचि बढ़ेगी.
धनु  साप्ताहिक राशिफल
ऐसा कोई भी कार्य न करें जिससे उन्हें ठेस पहुँचती हो. कार्यक्षेत्र राहें आसान नहीं होगी. हालाँकि आपका पूरा फोकस कार्य पर भी होगा. माता जी की सेहत पर थोड़ा ध्यान दें.
मकर साप्ताहिक राशिफल
सप्ताह के दूसरे दिन चन्द्रमा का मेष व सूर्य का मीन गोचर शुभ है. राजनीतिज्ञ लाभान्वित होंगे. हरा व बैगनी रंग शुभ है. प्रतिदिन हनुमान जी की पूजा करते रहें.
कुंभ साप्ताहिक राशिफल
घर-मकान संबंधित कामकाज में आप गंभीरता से विचार करके आगे बढ़ सकते हैं. वाहन की रिपेयरिंग अथवा उसकी सर्विस कराने पर खर्च करेंगे. नौकरीपेशा और फुटकर कामकाज करने वाले जातकों के लिए समय प्रगतिकारक है.
मीन साप्ताहिक राशिफल
कार्यक्षेत्र में विवाद से बचें. यात्रा के योग बन रहे हैं. आमदनी में वृद्धि की संभावना है. संतान मनमौजी रहेगी. सफलता के लिए विद्यार्थियों को अधिक मेहनत करनी पड़ेगी.

source