June 4, 2023

सलमान खान की फिल्म का नया गाना Bathukamma हुआ रिलीज, खुशी से गदगद हुए भाईजान के फैंस

wp-header-logo-16.png

सलमान खान की फिल्म का नया गाना।
Bathukamma Song: बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान की अपकमिंग फिल्म का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। किसी का भाई किसी की जान मूवी के कुछ गाने पहले भी रिलीज हो चुके हैं, जिन्होंने यूट्यूब पर खूब धमाल भी मचाया है। इस बीच पूजा हेगड़े के साथ सलमान खान का एक और मजेदार सॉन्ग रिलीज हो चुका है। इसका नाम बथुकम्मा है और यह सॉन्ग इंटरनेट पर आते ही आग की तरह फैल रहा है। सॉन्ग में सलमान की लुक ने प्रशंसकों का दिल लूट लिया है।
बथुकम्मा सॉन्ग सलमान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान का चौथा गाना है। यह सॉन्ग इस वजह से भी बेहद स्पेशल है, क्योंकि भाईजान इसमें साउथ इंडियन लुक में नजर आ रहे हैं। पूजा हेगड़े पूजा पाठ करती हुई बेहद खूबसूरत लग रही हैं। लेकिन, आप भी वीडियो देखने के बाद सोचेंगे कि भाईजान के लेटेस्ट सॉन्ग में किस त्योहार का सेलिब्रेशन देखने को मिल रहा है। चलिए आपको बता देते हैं कि बथुकम्मा गाने में तेलंगाना में महिलाओं द्वारा नौ दिनों तक सेलिब्रेट किए जाने वाले वार्षिक फूल उत्सव की झलक दिखाई गई है।
A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan)
सलमान खान को इस गाने के जरिए पहली बार लुंगी शर्ट और गमछा पहने देखा गया है। सलमान ने आंखों पर काला चश्मा और माथे पर चंदन का टीका लगाया हुआ है। बथुकम्मा गाने के बोल तेलुगु और हिंदी भाषा में है। साउथ इंडियन लोगों में सलमान के लेटेस्ट सॉन्ग को लेकर अलग ही क्रेज देखने को मिल रहा है। सलमान के अलावा फिल्म के बाकी स्टार्स ने भी इसे सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर किया है।

किसी का भाई किसी की जान फिल्म की स्टारकास्ट
सलमान खान के प्रोडक्शन हाउस में किसी का भाई किसी की जान बनी है। इसके निर्देशन की जिम्मेदारी फरहाद सामजी ने निभाई है। फिल्म की स्टारकास्ट में सलमान खान, वेंकटेश दग्गुबाती, पूजा हेगड़े, जगपति बाबू, भूमिका चावला, विजेंदर सिंह, अभिमन्यु सिंह, राघव जुयाल, सिद्धार्थ निगम, जस्सी गिल, शहनाज गिल, पलक तिवारी और विनाली भटनागर जैसे स्टार्स हैं। भाईजान की अपकमिंग फिल्म में एक्शन, कॉमेडी, ड्रामा और रोमांस का भरपूर मिश्रण है। फिल्म को 21 अप्रैल को थिएटर्स में रिलीज किया जाएगा।
© Copyrights 2023. All rights reserved.
Powered By Hocalwire

source