सपना चौधरी बनना चाहती थीं सिंगर, राजस्थान के एक शो ने बना दिया उन्हें डांसर, जानें पीछे की वजह

सपना चौधरी
Sapna Choudhary: हरियाणा की मशहूर एक्टर और डांसर सपना चौधरी आज किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं। हरियाणवी गानों को सुपरहिट करवाने में उनका नाम ही काफी होता है। बेहद कम लोग जानते हैं कि सपना ने बतौर सिंगर अपने करियर की शुरुआत की थी। सपना को सिंगिंग करनी बेहद पसंद भी थी, लेकिन बतौर डांसर उनकी स्टेजर पर शुरुआत महज एक इस्तेफाक था। जी हां, ऐसा हम नहीं बल्कि खुद डांसिंग क्वीन सपना ने अपने एक लेटेस्ट इंटरव्यू में बताया है।
सपना चौधरी का कहना है कि उन्हें गाने का बहुत शौक था। उनके पिता के चले जाने के बाद सपना रागिनियां गाना चाहती थी, ताकि उनके परिवार का खर्च चल पाए। उस समय लड़कियों को करीब ढाई से तीन हजार रुपये इसके लिए मिल जाते थे। खैर, शो में जाने का कोई भी फिक्स टाइम नहीं होता था। सपना ने अपनी बात पूरी करते हुए कहा कि कई बार रात को 9 बजे से शो शुरू होकर सुबह 5 बजे तक चलता था। इन्हीं शोज से स्टेज पर मैंने काम करना शुरू किया। शुरुआत एक गायक के तौर पर हुई।
ऐसे बतौर डांसर हुई सपना की शुरुआत
सपना से यह भी पूछा गया कि रागिनी गाने से शुरू हुआ उनका सफर डांस करने की दिशा में कैसे आगे बढ़ा। इसका जवाब देते हुए सपना ने खुलासा किया कि बतौर डांसर उनका काम शुरू करना महज एक इस्तेफाक था। उन्होंने कहा, हम राजस्थान में एक शो कर रहे थे। उस समय स्टेज शो में गाने के साथ डांस का कार्यक्रम भी होता था। पंजाबी और हिंदी गानों पर डांसर बैकलेस चोली पहन कर डांस किया करती थीं। उस शो के लिए जिस डांसर को बुलाया गया था वो किसी वजह से नहीं आई। शो के हेड को इस बारे में पता था कि मुझे थोड़ा बहुत डांस आता है। उन्होंने मुझसे कहा कि तू स्टेज पर डांस कर ले, लेकिन मैंने साफ मना कर दिया। इसके बाद उन्होंने मुझे कहा कि अगर तू अकेले डांस नहीं कर सकती, तो झंडू के साथ डांस कर ले। बता दें कि झंडू हरियाणा के पॉपुलर कलाकार हैं, जो स्टेज पर अपनी कॉमेडी और डांस के स्टाइल से लोगों का खूब मनोरंजन करते हैं। सपना ने आगे कहा कि उस इवेंट के दौरान मुझसे कहा गया कि तुझे जिस गाने पर डांस आता है उस पर कर ले। बस वो ही पहली बार था, जब मैंने किसी बड़ी स्टेज पर झंडू सर के साथ हरियाणवी गाने पर पहली बार डांस किया था।
झंडू के साथ सुपरहिट हुआ सपना का पहला स्टेज डांस
सपना ने इस किस्से को सुनाते हुए यह भी बताया कि वहां पर मौजूद लोगों को उनका डांस बेहद पसंद आया था। झंडू के साथ उनके डांस की काफी सीडीज भी बिकीं। राजस्थान के लोगों ने शो के हेड को कहना शुरू कर दिया था कि उसी सूट वाली लड़की को लेकर आओ, क्योंकि जब तक सपना चौधरी के नाम से कोई परिचित नहीं था। इसके बाद हर इवेंट में कुछ ऐसा ही होने लगा कि प्रोग्राम आयोजित करवाने वालों ने डांसर्स को बुलाना ही बंद कर दिया। सपना को भी अपनी पॉपुलैरिटी का अंदाजा लग गया था और यह भी पता चल गया था कि शो हेड को काफी फायदा उनके डांस करने से हो रहा है। इसके बाद उन्होंने भी अपनी डांस फीस बढ़ाने की मांग की थी। खैर, आज सपना एक शोज के लिए लाखों रुपये फीस चार्ज करती है। साल में उनके कई गाने यूट्यूब पर सुपरहिट भी हो जाते हैं।
© Copyrights 2023. All rights reserved.
Powered By Hocalwire