May 30, 2023

मुख्यमंत्री के कोटा दौरे की तैयारियों की समीक्षा बैठक, जिला कलक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने दिए अधिकारियों को निर्देश

wp-header-logo-43.png

कोटा 31 मार्च। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के शनिवार 1 अप्रेल को प्रस्तावित दौरे को लेकर जिला कलक्टर ओपी बुनकर एवं पुलिस अधीक्षक शहर शरद चौधरी ने प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों की कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक लेकर तैयारियों को अन्तिम रूप दिया।
जिला कलक्टर ने कहा कि मुख्यमंत्री  की प्रस्तावित दौरे में दी गई जिम्मेदारियों को सभी अधिकारी टीम भावना के साथ पूरा करें। सुरक्षा व्यवस्था, मार्ग पर साफ-सफाई एवं सभा स्थल महाराव उम्मेद सिंह स्टेडियम में आवश्यक व्यवस्थाओं को सभी अधिकारी जांच कर गुणवत्ता के साथ पूरा करें। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सभी अधिकारी एयरपोर्ट से लेकर सम्पूर्ण मार्ग पर सतर्कता के साथ पूरी जिम्मेदारी से कर्तव्यों का निर्वहन करें। उन्होंने प्रशासनिक पुलिस अधिकारियों को अपना पहचान कार्ड साथ रखने, कारकेट एवं सभा स्थल पर निर्धारित प्रोटोकॉल का पालन करने के निर्देश दिए। उन्होंने सुरक्षात्मक दृष्टि से सभी अधिकारियों को सम्पूर्ण दौरे में टीम भावना के साथ कार्य करने की बात कही।


राजस्थान विधानसभा चुनावों में किस पार्टी की बनेगी सरकार ?

View Results
Enter your email address below to subscribe to our newsletter

source