अनुपम खेर ने दिखाई नीता अंबानी के कल्चरल सेंटर की झलक, आप भी देखिए इनसाइड वीडियो

अनुपम खेर
Anupam Kher at NMACC Event: बॉलीवुड के गलियारों में NMACC इवेंट की चर्चा जोरों पर है। नीता अंबानी और मुकेश अंबानी के कल्चरल सेंटर के उद्घाटन समारोह में फिल्म इंडस्ट्री के सभी सेलेब्स ने शिरकत की। इसकी पार्टी में अनुपम खेर भी पहुंचे थे। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर इस दौरान की एक वीडियो शेयर भी की है, जिसमें एक्टर कल्चरल सेंटर के अंदर की झलक फैंस को दिखाते नजर आ रहे हैं।
अनुपम खेर ने मुंबई में स्थित नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर के अंदर का नजारा दिखाते हुए एक वीडियो साझा किया है। बता दें कि शुक्रवार को भव्य लॉन्च के साथ इस सेंटर को जनता के लिए खोल दिया गया है। NMACC लॉन्च इवेंट के दौरान बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड स्टार्स नजर आए। साथ ही कुछ व्यवसायी, खिलाड़ी और राजनेताओं ने भी शिरकत की। अनुपम ने नीता और मुकेश अंबानी के कल्चरल सेंटर को दुनिया का सर्वश्रेष्ट सेंटर में से एक बताया और कहा कि वो इसमें प्रवेश करने वाले पहले मेहमान भी थे।
अनुपम खेर ने कैप्शन में लिखा कुछ ऐसा
वीडियो को शेयर करते हुए अनुपम खेर ने लिखा कि नीता और मुकेश अंबानी ने मुंबई के बीचोंबीच क्या शानदार सांस्कृतिक सेंटर बनाया है। वीडियो में अनुपम ने पूरे ऑडिटोरियम की ओर कैमरा घूमाकर दिखाया, जो देखने में काफी भव्य और सुंदर लग रहा है।
यहां देखिए नीता मुकेश अंबानी के कल्चरल सेंटर की इनसाइड वीडियो
A post shared by Anupam Kher (@anupampkher)
अनुपम खेर की ओर से साझा की गई यह वीडियो लोगों का खूब ध्यान खींच रही है। खास बात है कि इसके जरिए ही NMACC सेंटर की झलक देखने को मिली है। बात इसके ओपनिंग इवेंट की करें, तो इसमें कियारा आडवाणी से लेकर प्रियंका चोपड़ा ने अपनी महफिल लुट ली। सोशल मीडिया पर सेलेब्स की इवेंट से सामने आई कुछ वीडियो खूब छाई हुई है। सैफ अली खान को करीना और करिश्मा कपूर के साथ देखा गया। घरवाली और साली के साथ एक्टर की जोड़ी देखने लायक लगी। इसके अलावा दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह भी सफेद कलर की आउटफिट में बेहद खूबसूरत लग रहे थे।
A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)
© Copyrights 2023. All rights reserved.
Powered By Hocalwire