Deprecated: strpos(): Passing null to parameter #1 ($haystack) of type string is deprecated in /var/www/vhosts/rajasthancoverage.com/httpdocs/wp-content/plugins/latest-posts-block-lite/src/fonts.php on line 50

Deprecated: strpos(): Passing null to parameter #1 ($haystack) of type string is deprecated in /var/www/vhosts/rajasthancoverage.com/httpdocs/wp-content/plugins/magic-content-box-lite/src/fonts.php on line 50
April 1, 2023

New Rules In March: 12 दिन बंद रहेंगे मार्च में बैंक, ट्रेन के टाइम टेबल भी चेंज, जानिए आज से क्या हुआ बदलाव?

wp-header-logo-42.png

New Rules In March: आज से साल का तीसरा महीना शुरू होने वाला है. ऐसे में मार्च महीने की शुरुआत के साथ कई तरह के बदलाव भी होने वाले है. होली से पहले गैस सिलेंडर के दाम में वृद्धि हुई वहीं, कई अन्य नियमों में बदलाव हुए है. और ये नियम आपके जेब पर क्या असर डालेंगे यह देखने वाली बात होगी. तो मार्च के महीने में कितने दिनों का सरकारी अवकाश रहेगा, बैंक में लोन की दरें क्या होगी, आइए जानते है सबकुछ.

12 दिन बैंक में अवकाश

मार्च के महीने की शुरुआत से ही छुट्टियों की शुरुआत हो जाती है. ऐसे में इस बार मार्च महीने में छुट्टियां ही छुट्टियां है. इसी महीने मे होली और चैत्र नवरात्र जैसे कई त्योहार मनाए जाने है. ऐसे में बता दें कि मार्च के महीने में कुल 12 दिन बैंक में अवकाश होंगे. ऐसे में अगर बैंक में आपका कुछ जरूरी काम है तो आरबीआई के बैंक हॉलिडे लिस्ट पर नजर जरूर दौड़ा लें वरना संभव है कि आपका काम अटक जाएं.

लोन की दरों में किया जा सकता है इजाफा

वहीं बात अगर रिजर्व बैंक की करें तो देश में बढ़ते महंगाई पर लगाम लगाने के लिए अपनी लोन की दरों में इजाफा किया जा सकता है. जानकारी हो कि फरवरी के महीने में भी रेपो रेट में इजाफा हुआ था. वहीं, कई अन्य बैंकों ने अपने MCLR में बढ़ोतरी की. अब ऐसे में उम्मीदन आगे भी बैंक इसमें बढ़ोत्तरी जारी रख सकता है. ऐसे में इसका सीधा प्रभाव आम लोगों क एजेब पर पद सकता है. इससे ग्राहकों को को होम लोन, कार लोन, एजुकेशन लोन आदि की ब्याज दर में इजाफा देखने को मिल सकता है.

भारतीय रेलवे ने ट्रेनों के टाइम टेबल में किये बदलाव

मार्च के महीने से मौसम में कई तरह के बदलाव आने शुरू हो जाते है. ऐसे में इसका सीधा प्रभाव ट्रेनों के परिचालन पर भी पड़ता है. बता दें कि अब भारतीय रेलवे ने अपने ट्रेनों के आवागमन के टाइम टेबल में बदलाव कर दिया है. 1 मार्च से रेलवे ने अपनी 5,000 मालगाड़ियों और हजारों पैसेंजर ट्रेनों के टाइम में बदलाव किया है. ऐसे में अगर आपको भी इस महीने यात्रा करनी है तो अपने ट्रेन की टाइमिंग को जरूर चेक कर लें.

source