March 29, 2023

नागौर से बड़ी खबर: ढाई लाख की रिश्वत मामले मॆं कुचामन SHO व हैड कांस्टेबल सस्पेंड

wp-header-logo-23.png

एक चर्चित मामले में लिए ढाई लाख रुपए,रुपए लेने के बाद हिरासत मॆं लिए चार जनों को छोड़ा,चारों ही कुचामन में माने जाते हैं प्रतिष्ठित व्यक्ति,एसपी राममूर्ति जोशी की गोपनीय जांच मॆं पुष्टि,जिसके बाद दोनों को किया गया सस्पेंड, कुचामन के एक पत्रकार ने इसमें की मध्यस्था,मध्यस्था के नाम पर रखे 50 हजार रुपए।
मामले में चार जनों में से एक नरेश अग्रवाल लाया रुपए,नरेश अग्रवाल ने हैंड कांस्टेबल सोहनवाल को दिए 3 लाख रुपए,जिसमें से हैड कांस्टेबल ने 50 हजार दिए एक पत्रकार को, बाकि रुपए रखे कुचामन SHO के लिए,एसपी की गोपनीय जांच मॆं हुई यह पुष्टि, जिसके बाद एसपी ने दोनों को किया सस्पेंड।
इस मामले मॆं एक कड़ी यह कि हिरासत में रखे व्यक्ति से हुई डील, अग्रवाल ने एक सरपंच को कहा रुपयों की व्यवस्था के लिए, सरपंच ने आगे एक और व्यक्ति को दी जिम्मेदारी, वहां से नरेश अग्रवाल लाया तीन लाख रुपए, डील फाइनल होने के बाद छोड़ा चारों को,कुचामन सिटी थाने में दर्ज एक मुकदमे से जुड़ा है मामला।


राजस्थान विधानसभा चुनावों में किस पार्टी की बनेगी सरकार ?

View Results
Enter your email address below to subscribe to our newsletter

source